कोटा-हंसपाल यादव।
कॉन्फिडेंस, स्टाइल और टैलेंट के दम पर गर्ल्स ने अपनी एक शानदार छवि जजेज़ के समक्ष प्रस्तुत करने की कोशिश की। कुछ ऐसा ही नजारा था एलीट मिस राजस्थान के नवें अध्याय के कोटा सिटी ऑडिशन का।राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में बसे टैलेंट को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हर साल आयोजित होते रहे राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित और विख्यात ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान ने प्रदेश के गलियारों में अपने नए फेस की तलाश शुरू कर दी है। इन सभी गर्ल्स में से कोटा ऑडिशन राउंड की विनर प्रिया अग्रवाल और सोनम राठौड़ ने टॉप 30 में अपना स्थान बनाया। 
ऑडिशन में सभी गर्ल्स को परखने के लिए ईएमआर के कोटा सिटी डायरेक्टर आयुष विजय, अनुप्रिया विजय के साथ ही फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गौड़ एवम नीलम विजय मेंटॉर, सुपरमॉडल रूतवी तिवारी, नव्या तिवारी, तनु चौधरी, श्रिष्टि खत्री और वंशिका बजाज भी मौजूद रही। कोटा के टैलेंट को परखने के लिए मौजूद रहे डायरेक्टर आयुष विजय ने बताया कि इस बीच जोधपुर, उदयपुर और जयपुर के बाद कोटा के बूंदी रोड स्थित माहेश्वरी रिसोर्ट में भव्य स्तर पर निशुल्क ऑडिशन राउंड का आयोजन हुआ। इस दौरान कोटा के साथ ही सांगोत, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जैसे क्षेत्रों से गर्ल्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिस दौरान रजिस्ट्रेशन और ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के द्वारा लगभग 140 गर्ल्स ने ऑडिशन दिए। शो में सभी चयनित की जाने वाली गर्ल्स को सीधा आखरी राउंड में सीधा हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। जयपुर से पहले जोधपुर, कोटा और जयपुर संभाग के ऑडिशन आयोजित हो चुके है। इन सभी टॉप 30 फाइनलिस्ट्स पर से 10 अक्टूबर को पर्दा हटेगा। वहीं शो का फिनाले 16 अक्टूबर को जयपुर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।