हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जक्शन के मुख्य भगत सिंह चौक पर एक पुलिस वाले ने तेज स्पीड से कार चलाते हुए दूसरी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते वहा भीड एकत्रित हो गई। कार सवार युवकों का आरोप है की जब उन्होंने पुलिस वाले को उलाहना दिया तो उल्टा पुलिस वाले ने कुछ बदमाश टाईप के लड़को को बुलाकर पीड़ित कार सवार युवकों को ही पिटवा दिया और मौके से पिटाई करने वाले युवक फरार हो गये। हालांकि पुलिस कर्मी ने दो तीन बार माफ़ी भी मांगी लेकिन कार सवार युवक शांत नही हुए और कार के हुए नुकसान की भरपाई करने की बात करते रहे। धीरे धीरे बहस ने लड़ाई का रूप ले लिया। कार सवार युवक के चोट इतनी गहरी लगी की उसको हाथो हाथ अस्पताल ले जाना पड़ा। आरोप है की पुलिस वाले ने शराब पी रखी थी। मामला बढ़ता देख जक्शन पुलिस थाने के कुछ पुलिसकर्मी आये और कार सवार पुलिस वाले को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर ले गये। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जब इस बारे में मौके पर मौजूद ASI से पूछा तो उन्होंने मारपीट की बात से अनभिज्ञता दिखाई। बता दे, की जब कार सवार युवक की साथ कुछ लोग पिटाई कर रहे थे तो मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। उनकी मजूदगी में मार पिटाई होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खडे होना जाहिर है।