चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ में विजयादशमी के पर्व पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलो के दहन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें नगर परिषद के साथ गांधीनगर क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के सहयोग से रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ में बुधवार को विजयादशमी पर्व के अवसर पर जहां नगर परिषद की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन करने की तैयारी चल रही है। वही दूसरी ओर स्थानीय गांधीनगर क्षेत्र में भी लगातार तीसरे वर्ष क्षेत्रवासी रावण के पुतले का दहन करने के लिए उत्साह के साथ तैयारियां कर रहे हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र के निवासी कमलेश आमेरिया ने बताया कि विगत कोरोना काल में लगातार दो वर्ष प्रशासन की ओर से दशहरे के अवसर पर होने वाले रावण,  कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन नहीं किया गया था। इसी के चलते सभी क्षेत्र वासियों ने रावण के पुतला बनाकर उसके दहन करके दशहरे के पर्व को मनाया था और इस वर्ष भी लगातार तीसरे वर्ष रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर क्षेत्रवासियों मे काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। गोपाल भंडारी ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष सभी ने मिलकर दशहरे के अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।