हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ मे नाजायज टोल वसूली करने का आरोप लगाते हुए जंक्शन व टाउन के टैक्सी चालकों ने सोमवार को मेगा हाइवे पर गांव कोहला के पास स्थित टोल नाका पर धरना दिया। टैक्सी चालकों ने टोल नाका कर्मचारियों पर क्षेत्र के वाहन चालकों से अवैध टोल वसूली कर लूट मचाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि नाजायज टोल वसूली बंद नहीं की गई तो इसके खिलाफ लामबंद होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। राजस्थान टैक्सी स्टैंड के प्रहलाद कुमार ने बताया कि तीन किलोमीटर के दायरे से आने वाले टैक्सी चालकों से भी कोहला टोल नाका पर टोल की नाजायज वसूली की जा रही है। एक चक्कर के उन्हें पन्द्रह सौ रुपए किराए के मिलते हैं। टैक्सी चालक से साढ़े चार सौ रुपए टोल वसूला जा रहा है। आठ सौ रुपए का डीजल डलवाना पड़ता है। टैक्सी चालकों को कोई फायदा नहीं हो रहा। मजबूरन जेब से रुपए देने पड़ रहे हैं। फास्ट टैग से रुपए कटने के बाद भी नकद रुपए देकर पर्ची लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि सडक़ जगह-जगह से टूटी हुई है।उन्होंने कहा की सरकारी अधिकारी जागें और इस समस्या का स्थाई समाधान हो। वाहन चालक सुखदेव शर्मा ने बताया कि टोल नाके पर उनसे 97 रुपए तो नकद लेकर पर्ची थमा दी गई। साथ ही 220 रुपए फास्ट टैग से भी कट गए। उन्होंने बताया कि जब टोल कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अभी टैक्सी चालकों के धरना-प्रदर्शन का विवाद खत्म ही नहीं हुआ था की इस दौरान टोल नाका से गुजर रही एक कार का शीशा नाके पर लगे बूम के टकराने से टूट गया। इससे कार में सवार लोगों ने हंगामा कर दिया। कार चालक भी टैक्सी चालकों के साथ धरने पर बैठ गया। कार चालक ने बताया कि टोल कर्मचारी की लापरवाही के कारण उसकी गाड़ी का शीशा टूट गया। गाड़ी में महिलाएं व बच्चे सवार थे। वे सभी सालासर धाम जा रहे थे। गाड़ी में सवार लोगों को चोट लग सकती थी। उधर, मामला बढ़ता देख टोल कर्मियों ने अपनी गलती मानी और कार चालक को नया शीशा लगवाने के लिए रुपए देकर वहां से रवाना कर दिया। धरना-प्रदर्शन के चलते टोल नाके के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। इस कारण करीब पन्द्रह मिनट तक जाम लगा रहा। एक एम्बुलेंस भी जाम मे फंसी रही,सूचना मिलने पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और धरना-प्रदर्शन कर रहे टैक्सी चालकों से समझाइश कर जाम खुलवाया। जाम खुलने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। विरोध दर्ज कराने वालों में करणी पिकअप स्टैंड जंक्शन अध्यक्ष अजय शेखावत, बिन्द्रसिंह भाट, अनिल शर्मा, रोहित भाट, पवन, मदन, गोटिया खान, बाबू बराड़, सुखविन्द्र सिंह, हरगोविंद, अशोक कुमार, प्रेम कुमार, विनोद भाट, ओमप्रकाश, विनोद खिलेरी, सुभाष, भानू सहित कई अन्य टैक्सी चालक शामिल थे।