जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में इस बार 2023-24 का बजट जनवरी माह में आ सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समय से पूर्व बजट लाने के संकेत दिए हैं। गहलोत ने कहा कि समय पर अगर बजट आता है तो उसका क्रियान्वयन भी होता है। उसका लाभ भी आमजनता तक समय पर पहुंचता है। इसके साथ पक्ष-विपक्ष को अपनी बात कहने का भी मौका मिलता है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर बजट समय पर आ जाता है तो उसका लाभ आम जनता को भी मिलता है। इस बार क्योंकि चुनाव होने हैं। ऐसे में बजट 1 महीने पहले लाया जा सकता है। बजट समय पर आएगा तो उसे धरातल पर उतारने के लिए भी समय मिलेगा। बजट क्रियान्वयन पर पक्ष और विपक्ष को अपनी बात कहने का भी मौका मिलता है। गहलोत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आम जनता को जनक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और उन्हीं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि 89 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हुई हैं। हमारी कोशिश है कि सोशल सिक्योरिटी पर इससे काम किया जाए। हम पहले ही बोल चुके हैं कि इस बार का जो बजट होगा वह युवाओं पर केंद्रित होगा। इसके लिए लगातार सुझाव दिए जा रहे हैं। इसके साथ गहलोत ने कहा कि हम अनुरोध कर रहे हैं कि प्रदेश की जनता हमें एक बार फिर मौका दे। ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार आते ही हमारी योजनाओं को बंद कर देती है। इसके लिए रिफाइनरी का उदाहरण ही काफी है। गहलोत ने नए जिलों के गठन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सब कुछ संभव है। गहलोत ने बैठक में अधिकारियों को दीपावली तक सड़कों के पैच वर्क का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।