करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुंशी त्रिलोक चंद्र माथुर स्टेडियम करौली में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रैली को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर गुलाब बाग, हाथी घटा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर मे समपन्न हुई। रैली मे स्कूल के छात्र छात्राओं, एनसीसी, स्काउट एवं पुलिस के जवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार मे भी जिला स्तरीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों को राष्टीय एकता की शपथ दिलाई गई।