हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जूडो के खिलाड़ी ओमप्रकाश ने इस वर्ष NIS पास आउट कर जूडो कोच बन गये है। कोच बनने के बाद जिले के खिलाड़ियों व परिजनों मे ख़ुशी की लहर है।ओमप्रकाश के कोच बनने के बाद जिला जूडो संघ द्वारा ओमप्रकाश का संघ द्वारा सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर अतिथि डॉक्टर संदीप भाकर व डॉक्टर प्रियंका भाकर ने ओमप्रकाश को पगड़ी पहनाकर व दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया व जूड़ो खिलाड़ियों ने बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।डॉक्टर भाकर ने कहा की वे लम्बे समय से जूडो संघ से जुड़े हुए है और जूडो खिलाड़ियों व कोच विनीत बिश्नोई जिस तरह जूड़ो के प्रति समर्पित है जो काबिले तारीफ है। ओमप्रकाश ने बताया की जूडो कोच विनीत बिश्नोई के अथक प्रयासों व प्रेरणा से हमारे जिला जूडो संघ के खिलाड़ियों मे, मैं छठा NIS हूं और ये मेरे व मेरे परिवार के लिए ख़ुशी की बात तो है ही साथ ही जिले और संघ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि व गर्व की बात है। क्योंकि आजतक इससे पूर्व किसी एक खेल मे 6 कोच नहीं बने है। इससे पूर्व भी दर्जनों खिलाडी स्कॉलरशिप व सरकारी नौकरी मे लग चुके है।ओमप्रकाश ने बताया की उसका छोटा भाई भी स्पोर्ट्स कोटे से राजस्थान पुलिस मे लगा हुआ है। बता दे, की ओमप्रकाश ने NIS स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देसार,गुजरात से पास आउट की है और ओमप्रकाश अब तक 5 बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। 4 बार आल इंडिया यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सटी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है दो बार स्कूल नेशनल में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। खेलो इंडिया गेम्स में उसने ब्रॉज मैडल जीता है।अब तक ओमप्रकाश ने 7 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक, 7 काँस्य पदक जीतकर हनुमानगढ़ व राजस्थान का नाम रोशन कर चुका है। जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अपने ही शिष्य को जब आपको सम्मानित करने का अवसर मिलता है तो ये वो स्वर्णिम पल होते है। जिन्हे आप भूल नहीं सकते है। इस मौके पर जूड़ो के खिलाडी भी माजूद रहे।