जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
टोंक जिले में कांग्रेस नेता के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिस मुख्यालय ने एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। पुलिस मुख्यालय से वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि टोंक जिले में जनप्रतिनिधि के साथ हुई अभद्रता को लेकर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर वृत्ताधिकारी निवाई रूद्र प्रकाश शर्मा और थानाधिकारी आशु सिंह गुर्जर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए अजमेर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह को प्रकरण की अग्रिम जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल टोंक जिले में बुधवार सुबह कांग्रेस नेता रामविलास चौधरी के साथ पुलिस कर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए मुद्दा उठाया था। सरकार से संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। डोटासरा ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि आज टोंक में रामविलास चौधरी से पुलिस अधिकारियों का यह व्यवहार उनके पद के आचरण के विरुद्ध था। सरकार संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करे। इस पूरे मुद्दे को लेकर डोटासरा के ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और सीओ व थानाधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए।