हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
शूज बैंक द्वारा चौथे चरण मे सरकारी स्कूल की 85 बालक बालिकाओ को शूज व मौजे वितरित किये गये है।वितरण कार्यक्रम से पहले राष्ट्र ध्वज सम्मान टीम व अतिथियों द्वारा राष्ट्रगीत के साथ 1097वां ध्वजारोहण किया गया है। मुहिम के संचालक राजेश दादरी ने बताया शहर के सहयोग से शूज बैंक की स्थापना की गई है। जिसमें लगभग 1500 गरीब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों व बच्चों को जूतों व मौजे अलग-अलग चरणों में दिए जा रहे हैं। आज चौथे चरण में हनुमानगढ़ टाउन कि मुखर्जी कॉलोनी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 85  बालिकाओं को अतिथियों ने अपने हाथों से शूज व मौजे पहनाकर बच्चों का सम्मान किया। इस मौके पर दादरी ने बताया कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,बेटी अपनाओ की मुहिम के तहत जरूरतमंद व जिनके माता पिता या दोनों में से एक नही है,उन बालिकाओ को गोद लेकर उनके नाम पोस्ट ऑफिस में  खाता खुला कर हर माह शहर वासियों के सहयोग से 100-100 रुपये जमा कराए जा रहे हैं। आज भी 9 बेटियों के खाते खुलवा कर उनको पासबुक दी गई है। राजेश दादरी ने बताया की इस विद्यालय मे 25 बेटियों के खाते खुलवाये जायेंगे।आज बेटियों को शूज़ व मौजे प्राप्त करने के पश्चात बच्चियों के चेहरे पर  मुस्कान व आत्मविश्वास था। बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ,बेटी अपनाओ टीम का यह प्रयास हनुमानगढ़ वासियों के सहयोग से पिछले कुछ वर्षों में जमीनी स्तर पर लगातार किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मुकेश भार्गव ने शूज बैंक टीम की सराहना करते हुए कहा वह देख रहे हैं पिछले 7 सालों से राजेश दादरी की पूरी टीम सेवा भाव से बेटियों के सेवा कार्य में लगी हुई है।स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह सक्सेना ने राजेश दादरी की पूरी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि जिस एरिया में यह स्कूल चल रहा है।वहां वास्तविक रूप में इस तरह के समाज सेवी व्यक्तियों की आवश्यकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूडग्रेड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल व मुकेश भार्गव, मधुसूदन शर्मा,आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर,राधा कृष्ण सिंगला, रीजनचेयरपर्सन ,लायंस क्लब, पवन ओझा,सनी जुनेजा,कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह सक्सेना ने की व इस मौके पर उषा बब्बर,संतोष चौधरी, अंजना,सुमन,प्रीति मिढ्ढा, मोनिका,बीरबल सिंह आदि उपस्थित  रहे।