सिरोही-गणपत सिंह मांडोली।
गोडाना बांध से आगामी 6 अक्टूबर से किसानों को सिंचाई के लिए तीन पाण पानी दिया जाएगा। इसमें पहली दो पाण 11-11 दिन की होगी। बांध से छोड़े जाने वाले पानी से क्षेत्र के 810 एकड में सिंचाई हो सकेगी। यह निर्णय गोडाना में विधायक संयम लोढा के सानिध्य में आयोजित जल वितरण कमेटी की बैठक में लिया गया। इस मौके पर करीब 55 लाख रूपए की लागत से बांध के ओवरफ्लो निर्माण कार्य करवाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक संयम लोढा का आभार प्रकट किया। इस कार्य से बांध की ऊंचाई आधा मीटर ओर बढ़ गई है और इसमें 14.375 एमसीएफटी अतिरिक्त पानी की आवक हो सकेगी।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि शिवगंज तहसील के गोडाना गांव के समीप स्थित गोडाना बांध जिसके दो ओवरफ्लो है तथा बांध की कुल भराव क्षमता 78.266 एमसीएफटी है। इस बांध से गोडाना के 810 एकड के सिंचित क्षेत्र में सिंचाई होती है।सहायक अभियंता ने बताया कि इस बांध के ऑवरफ्लो की ऊंचाई आधा मीट बढाने के लिए विधायक संयम लोढ़ा के प्रयासों से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप करीब 55 लाख रूपए की लागत से बांध का गेज 4.50 मीटर से बढ़ाकर 5 मीटर किया गया है। यह कार्य पूर्ण हो चुका है। इस कार्य से बांध में 14.375 एमसीएफटी अतिरिक्त पानी की आवक हुई है। जिसका फायदा क्षेत्र के 550 काश्तकारों को मिल सकेगा। गोडाना बांध से जल वितरण को लेकर आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बांध से सिंचाई के लिए 6 अक्टूबर से पाण प्रारंभ की जाएगी। किसानों को तीन पाण सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। बांध में सिंचाई के बाद करीब 5.50 फीट पानी रिजर्व रखा जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि पहली व दूसरी पाण 11-11 दिन के अंतराल में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पाण के लिए नहर खोलने की तिथि एवं अवधि जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर पानी की उपलब्धता के हिसाब से तय की जाएगी। बैठक में रेजिंग ऑफ गोडाना बांध ओवरफ्लो कार्य करवाने के लिए ग्रामीणों एवं काश्तकारों ने विधायक संयम लोढ़ा का आभार प्रकट करते हुए उनका साफा एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।