कोटा-हंसपाल यादव।
एक लंबे अरसे के बाद राजस्थान सिनेमा में धूम मचाने राजस्थानी मेघा कॉमेडी फिल्म मजा आ गयो आ रही है।  जिसके निमार्ता नंदकिशोर मित्तल एवं लेखक निर्देशक लखविंदर जे सिंह हैं। निमार्ता एनके मित्तल ने राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए मारो गोविंद और तांडव के बाद अब मेघा कॉमेडी फिल्म मजो आ गयो का निर्माण किया है। फिल्म के लेखक व निर्देशक लखविंदर सिंह पिछले कई वर्षों से राजस्थानी सिनेमा के लिए काम कर रहे हैं। लखविंदर ने मेहर करो पपलाज माता, भंवरी मीणा गुर्जर, तांडव, हुकुम थोर कजराली, नखराली जैसी सफल राजस्थानी फिल्मों का निर्देशन किया है। इसी कड़ी में दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए आज राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मजा आ गयो लेकर आए हैं। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता राजस्थान के चर्चित हास्य कलाकार दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट है जो कि राजस्थान की हर वर्ग की जनता के चहेते कलाकार हैं। फिल्म के अधिकांश किरदार भी राजस्थान से ही हैं, फिल्म का निर्माण भी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है। मजा आ गयो के कलाकारों में पंया सेपट के साथ पवन शर्मा, निशांत वर्मा, शकूर खान, सुरेश चौहान, वकार अहमद, सिकंदर चौहान, दीप्ति धोत्रो, नीलम टिकवानी, नेहा सिंह, राकेश शर्मा, नीलम पंवार मोनिका रावन है तथा मेहमान भूमिका में नेहा भी दिखाई देंगी। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजस्थान में हुई है। वहीं अधिकांश कलाकार भी राजस्थान से ही हैं।
राजस्थान फिल्म इंडस्ट्री को देगी बढावा।
फिल्म को कोटा राजस्थान के अन्य जिलों में रिलीज किया जा रहा है। 7 अक्टूबर 2022 से कोटा के गोल्ड और अन्य सिनेमाघरों में दिखाई देगी। मेघा कॉमेडी फिल्म मजो आ गयो से आशा है कि कई वर्षों से शांत पड़े राजस्थानी सिनेमा में इस फिल्म से हलचल तेज होती दिख रही है। प्रेस वार्ता में फिल्म के हीरो पन्या सेपट ने बताया कि राजस्थान में लंबे समय बाद कोई फिल्म आ रही है, ऐसे में उन्हें इस फिल्म से उम्मीद है कि यदि यह चलती है तो बड़ी बात होगी कि राजस्थान भी अन्य प्रदेशों की तरह होगा जहां लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए महत्ती जरूरत है कि हम इस फिल्म को देखें। लोग सिनेमा हॉल तक पहुंचे और राजस्थान के कलाकारों का गौरव मान सम्मान व हौसला बढ़ाएं ताकि फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में राजस्थान मुकाम हासिल कर सके। लेखक व निर्देशक लखविंदर सिंह ने कहा कि इस फिल्म में हर उस कला को शामिल किया गया है जो लोगों को हंसा सके, परिवार के साथ इस फिल्म का लुफ्त उठाया जा सकता है। कोविड के 2 साल के बडे अंतराल के बाद अब कोई राजस्थानी फिल्म आई है। आकाश मॉल स्थित गोल्ड सिनेमा में फिल्म के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। गोल्ड सिनेमा के मैनेजर आशीष जैन ने बताया कि राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो को लेकर काफी उत्साह है। अपनी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म को उंचाईयां मिल सके इसलिए फिल्म को आवश्यक रूप से देखना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संदीप शर्मा, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, प्रधान नइमुद्दीन गुड्डू, नरेन्द्र मीणा उपस्थिति रहे जिन्होंने राजस्थानी फिल्म के सुपरहिट होने की शुभकामनाएं दी गई।