जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
राजधानी जयपुर मे 7 और 8 अक्टूबर को सीतापुरा में आयोजित होने जा रहे इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट 2022 को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन्वेस्ट राजस्थान समिति के तहत 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4192 एमओयू- एलओआई साइन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब समिट से पहले ही एमओयू साइन हो चुके हैं और कुल एमओयू में से 40 फीसदी धरातल पर उतर चुके हैं। 
सीएम गहलोत ने कहा कि इनवेस्ट राजस्थान समिट में देश-विदेश से 4000 प्रतिभागी शामिल होंगे। जिनमें कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं। इनमें गौतम अडानी, एलएन मित्तल, संजीव बजाज और सीके बिड़ला जैसे उद्योगपति राजस्थान समिट में भाग लेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार करना और नए निवेश को आकर्षित करना है। इसके अलावा नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना और राज्य को एक औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करना भी समिट का उद्देश्य है। सीएम गहलोत ने कहा कि समिट के उद्घाटन के बाद 7 और 8 अक्टूबर को पांच अलग-अलग कॉन्क्लेव भी होंगे। जिनमें एनआरआर, फ्यूचरेडी सेक्टर, पर्यटन, एग्री बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित होंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि समिट में छोटे-छोटे उद्योगों पर भी चर्चा होगी, क्योंकि छोटे उद्योग जीडीपी बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट समिट में एलएन मित्तल, गौतम अडानी, डॉ. अनीश शाह, आदित्य घोष, संजीव बजाज, संजीवपुरी, पुनीत चटवाल, सीके बिड़ला, प्रवीर सिन्हा, कमल बाली, अजय एस. श्रीराम,अशोक कजारिया, डॉ. अहमद अलबन्ना,सुरेश पाटनी जैसे उद्योगपति भी शामिल होंगे। इनमें डॉ. अहमद अलबन्ना भारत में यूएई की राजदूत हैं।