चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना अंतर्गत सांगरिया गांव में एक प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेने आए भील समाज के 2 दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।सभी को मंगलवाड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए तीन अलग-अलग 108 एंबुलेंसो जिला राजकीय चिकित्सालय रेफर किया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार जिले के सांगरिया गांव में नवरात्रि के समाप्त होने के बाद एक देवरे पर भील समाज की ओर से की जा रही प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समाज के लोग अलग-अलग गांव से एकत्रित हुए, जहां पर दुर्गा अष्टमी से लगातार प्रसादी का कार्यक्रम चल रहा था , अचानक से प्रसादी ग्रहण करने के कुछ देर बाद कई लोगों को उल्टी होने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया , जिसके चलते फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों को मंगलवाड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों को तीन अलग-अलग 108 एंबुलेंस की मदद से जिला राजकीय चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस भी जिला राजकीय चिकित्सालय पहुंची और इस पूरे प्रकरण की सूचना संबंधित मंगलवाड़ थाना पुलिस को दी है