झुंझुनूं ब्यूरो रिपोर्ट।
झुंझुनू के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंददासपुरा में दो दिन से लापता किशोर का शव एक कुएं में मिला है। पुलिस ने कुएं से शव को निकलवाकर खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद परिजनों मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।एएसआई पतराम सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व गोविंददासपुरा निवासी कल्याण सिंह ने अपने भतीजे के खिलाफ गहने चोरी कर फरार होने की रिपोर्ट दी थी। मवेशी चराने वाले शेर सिंह ने बाडलवास की रोही के पास बने कुएं में शव होने की सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों और मशीन की मदद से कुएं से शव को निकाला गया।मृतक की पहचान हसामपुर (पाटन) निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र सिंह कक्षा 10वीं का छात्र था। इसी वर्ष जुलाई में वह पढ़ने के लिए गांव से अपनी बुआ के पास आया था। कल्याण सिंह के दो लड़के फौज में है। घर पर कोई और नहीं होने के कारण भतीजे को अपने पास रखने के लिए लाए थे। वहीं शनिवार को कल्याण सिंह ने भतीजे के घर से चोरी कर फरार होने की रिपोर्ट दी थी। सोमवार को किशोर का शव कुएं से बरामद हुआ। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। इस संबंध में मृतक के ताऊ विनोद सिंह ने हत्या कर कुएं में डालने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।