चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार एक बार फिर से बाड़े बंदी मे जाने की तैयारी कर रही है । मीडिया से बात करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि जिस तरह से पिछले साढे तीन सालों में आमजन की फिक्र को छोड़कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी और सरकार को बचाने में लगे हुए हैं। जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि जब पहले बाड़ेबंदी की गई थी उस समय कोरोना का काल चल रहा था और वर्तमान में गोवंश में लंपी बीमारी के बीच एक बार फिर से सरकार बाड़े बंदी में जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की आपसी फूट एक बार फिर से उजागर हुई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव के समय किए गए वायदों को तो पूरा नहीं कर सके और अपनी कुर्सी को बचाने के लिए उन्होंने साढे तीन साल निकाल दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया सुनिश्चित है। क्योंकि जनता कांग्रेस की जमीनी हकीकत को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लंपी बीमारी से गोवंश को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। चित्तौड़गढ़ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन शुरू हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गोवंश को इस महामारी से बचाने के लिए दवाओं का सेवन करवाया जा रहा है।