करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राघव मीणा ने टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर पत्रकारों के साथ रूबरू हुए। अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की कवायद तथा मुख्यमंत्री परिवर्तन कि जो बात चल रही है उसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अशोक गहलोत को बनाए जाने की बात चल रही है और मेरा तो राजस्थान का नागरिक होने के कारण यही कहना है कि पूर्वी राजस्थान का सीएम बनना चाहिये। जिससे पूर्वी राजस्थान किसानो के जल का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसकी बार बार किसानों द्वारा मांग की जाती रही है जल संकट का समाधान नहीं हो पाया है और यदि मुख्यमंत्री पूर्वी राजस्थान से बनते हैं तो पूर्वी राजस्थान में फसल उत्पादन एवं पेयजल संकट ऑटोमेटिक खत्म हो जाएगा। और कहा कि पूर्वी राजस्थान के बजाय पूर्वी राजस्थान पिछड़ा हुआ है पूर्वी राजस्थान में विकास की दर बढ़ जाएगी। चंबल परियोजना का ऑटोमेटिक काम हो जाएगा, वही टोडाभीम विधानसभा में हुए बाजरे की फसल के नुकसान के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अधिक वर्षा के कारण टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के किसानों के बाजरे की फसल पानी में तैर गई और किसी का बाजरा खड़ा हुआ है तो लगातार बरसात होने के कारण नुकसान होने लगा है और काफी नुकसान हो गया है। टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसल में हुए नुकसान के लिए राजस्थान सरकार से कहना चाहूंगा कि राजस्व विभाग द्वारा अवलोकन करा कर किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाना चाहिए। क्योंकि किसान पिछड़ गया तो हमारा प्रदेश पिछड़ जाएगा। इसलिए मेरा सरकार से विशेष अनुरोध है कि राजस्व की क्रिया विधि शीघ्र कराकर किसानों को राहत दिलाई जानी चाहिए। राघव मीणा से खाद की किल्लत के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सहकारिता समितियां अपने स्तर पर कार्य कर रही है और जहां फंड की कमी है वहां खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस दौरान कांग्रेस के सत्येंद्र शर्मा बालाजी गोविंद सोनी सहित दर्जनों से अधिक कांग्रेश कार्यकर्ता उपस्थित रहे।