जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह इससे पहले राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर थे। माना जा रहा है कि वेणुगोपाल की पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात होगी। इस बीच सोमवार दोपहर को पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजे गए वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी दिल्ली पहुंच गये है। राजस्थान में कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी अजय माकन दोपहर को दिल्ली रवाना हुए। इसके बाद वे देर शाम आलाकमान से मुलाकात कर राजस्थान में रविवार शाम को हुए घटनाक्रम की जानकारी देंगे। इससे पहले अजय माकन और खड़गे से मिलने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा होटल पहुंचे।इस बीच खबर है कि राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट आज दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आलाकमान के साथ मुलाकात के लिए दिल्ली जाना होगा। गहलोत दिल्ली में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोनिया गांधी से अपना पक्ष रख सकते हैं। अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को लेकर भी अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात के बाद ही अगला कदम तय होगा। वही कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान अब राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह से तल्खी के मूड में है। लिहाजा रविवार को हुई बगावत के लिए जिम्मेदार दोषी चेहरों पर भी पार्टी की तरफ से एक्शन लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि अपने बंगले पर पार्टी की विधायक दल की मीटिंग से परे जाकर विधायकों की लामबंदी करने वाले वरिष्ठ नेता और मंत्री शांति धारीवाल के साथ-साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी को पार्टी आलाकमान ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे जिम्मेदार चेहरों के रूप में देखा है। लिहाजा जोशी और धारीवाल को नोटिस देकर इस घटनाक्रम के सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जवाब तलब भी कर सकते हैं।