करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर 2022 को विश्व अंहिसा दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्यस्तर, जिला स्तर, एवं उपखंड स्तर पर प्रातः 11 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिला अंहिसा प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को विश्व अंहिसा दिवस के उपलक्ष्य में जिलास्तर एवं समस्त उपखंड स्तर पर श्रंद्धाजलि सभा का, 3 अक्टूबर को उपखंड स्तर पर अंहिसा-सामाजिक चेतना पर संगोष्ठी, 4 अक्टूबर को जिला मुख्यालय महाविद्यालय स्तर पर गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को उपखंड स्तर पर गांधी के सपनों का भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, 6 अक्टूबर को जिलास्तर पर गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर सेमीनार, 7 अक्टूबर को पीस मैराथन एवं 8 अक्टूबर को जिलास्तर पर महाविद्यालय के छात्रों हेतु गांधी जीवन पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयेाजित किये जायेंगे।