सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड मुख्यालय पर आज भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृव में दर्जनों भाजपा कार्यक्रताओं ने फसल खराब का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर एडीएम कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यक्रता जुलूस के रूप में नारे बाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि विगत दिनों हुई लगातार बारिश के चलते खंडार क्षेत्र के किसानों की अधिकतर फसलें खराब हो गई है। लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा फसल खराबे की गिरदावरी तक नही करवाई गई है । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से फसल खराबे की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर पीड़ित किसानों को फसल खराबे का मुवावजा दिलाने की मांग की । उन्होंने कहा कि अगर समय रहते किसानों को मुवावजा नही दिया गया तो भाजपा सड़को पर उतरेगी पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी । इस दौरान गोठवाल ने प्रदेश में काँग्रेस में चल रही सियासी उठापटक को लेकर चुटकी लेते हुवे कहा कि काँग्रेस में कौन बनेगा मुख्यमंत्री का खेल चल रहा है।गोठवाल ने कहा कि काँग्रेस के कौन बनेगा मुख्यमंत्री के खेल में कौन आगे आता है और कौन मुख्यमंत्री बनता है इससे भाजपा और प्रदेश के किसानों को कोई मतलब नही है। उन्हें तो किसानों को फसल खराबे का मुआवजा चाहिये । गोठवाल ने कहा कि काँग्रेस सरकार के इस साढ़े तीन साल के कार्यकाल में किसानों को एक बार भी फसल खराबे का मुआवजा नही मिला । उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दे अन्यथा भाजपा किसानों के साथ सड़को पर उतरेगी ओर सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी । गोठवाल ने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश सरकार द्वारा भाजपाइयों पर दर्ज करवाई जाने वाले झूंठे मुकदमों से डरने वाले नही है और ना ही झुकने वाले है । भाजपा किसानों के हक  के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी।