जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की ओर से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर लगाए गए षड्यंत्र के आरोपों पर भाजपा ने कटाक्ष किया है। प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि धारीवाल के बयान के बाद यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस के अंतर्कलह की जंग चौराहें पर आ पहुंची है। राठौड़ ने कहा कि इस्तीफे की नौटंकी करने वाले मंत्री आखिर अपना सरकारी बंगला और गाड़ी की सुविधाएं क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार से धारीवाल ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर षडयंत्रपूर्वक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने से जुड़ा आरोप लगाया, वह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस की अंतर्कलह अब और बढ़ेगी। राठौड़ ने कहा 1 दिन पहले मंत्रियों ने इस्‍तीफे की नौटंकी की थी। लेकिन यदि इस्तीफे दिए हैं, तो ये मंत्री सरकारी बंगला, गाड़ी और दूसरी सुविधाएं क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। राठौड़ ने कहा मौजूदा हालातों में यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में इतनी बुरी तरह से हारेगी कि उसकी दुर्गति कोई नहीं रोक पाएगा।