श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पदमपुर रोड स्थित मालवा पैलेस, श्रीगंगानगर में आयोजित किया गया। पदमपुर उपशाखा अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक बलविंदर सिंह बराड़ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति श्रीगंगानगर प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अरविंदर सिंह, एसीबीईओ पदमपुर हरबंस सिंह संधू, डॉ. नगेन्द्र कौर, सीओ स्काउट मोनिका यादव, एक कदम सेवा संस्थान अध्यक्ष इंजी. विश्वबंधु गुप्ता थे। सर्वप्रथम अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा माँं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के प्रथम दिवस शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी के विभिन्न विषयों पर वार्ताएं आयोजित की गई।  वक्ताओं में एडीपीसी अरविंदर सिंह ने शिक्षा विभाग की ओर से संगठन को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए विभाग की योजनाओं पर जानकारी दी।एसीबीईओ पदमपुर हरबंस सिंह संधू ने अपने अभिभाषण में संगठन की अहमियत बताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण योगदान देने पर आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति श्रीगंगानगर प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में संगठन को अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया तथा शिक्षकों द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। पदमपुर उपशाखा अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाध्यक्ष इंद्राज जाखड़ ने सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाते हुए विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग करने का आह्वान किया तथा सफल आयोजन पर समस्त अतिथियों एवं पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 25 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला मंत्री केवल वर्मा ने संगठन की महता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में संगठन से जुडऩे एवं संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने पर बल दिया। सम्मेलन के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 पीपी पदमपुर ब्लॉक को जिला स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार मिलने पर सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के कर्मठ अध्यापक जयपाल शर्मा द्वारा उक्त सम्मान ग्रहण किया गया। मंच संचालन जयपाल शर्मा तथा अन्नू बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ पदाधिकारी, सदस्य सैंकड़़ों शिक्षक उपस्थित थे।