चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन।

सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के खंडेवला एंव पांवडी गांव के ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशा मीणा के नेतृत्व में गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने बताया कि पावंडी एंव खंडेवला गांव की चारागाह भूमि पर कुछ दबंग एंव भूमाफियाओं ने जबरन कब्जा कर रखा है। जिसके चलते गांव के मवेशियों को चरने के लिए जगह नही बची है । चरागाह भूमि पर दबंगो एंव भूमाफियाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । भाजपा कार्य समिति सदस्य आशा मीणा का कहना है दोनों गाँवो में चारागाह भूमि और अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर कुछ पुर्व भी ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था । लेकिन उसके बावजूद प्रशासन द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही की गई । उनका कहना है कि अगर अबकी बार प्रशासन द्वारा दोनों गाँवो में चारागाह भूमि से अतिक्रमण नही हटाया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एंव प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ARwebTrack