चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहां है कि प्रदेश कि सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है और सभी नेता आलाकमान के निर्णय का पालन करेंगे। उन्होंने सचिन पायलट पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी नेता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बराबर पहुंचने में सौ साल लगेंगे। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष जाकर  उदारता दिखाने के साथ निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है। यह उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और वफादारी का संकेत है। उन्होंने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि पार्टी के किसी भी नेता को अशोक गहलोत के बराबरी मे आने के लिए 100 साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ महीनों से भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार प्रदेश और चित्तौड़गढ़ के दौरे कर रहे हैं, उनसे प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को राजस्थान सरकार पर आरोप लगाने से पहले नरेंद्र मोदी के सरकार के कार्यकाल को परखना और देखना चाहिए। जिनके कार्यकाल में पूरे देश में महंगाई उच्चतम स्तर पर है। किसानों का हाल बेहाल है, पेट्रोल और डीजल के साथ गैस के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। आमजन का जीना दुश्वार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता आमजन से जुड़े मुद्दों पर बात करने से कतरा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होने के बाद अब आम जन को ₹10 लाख तक की चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। इस पत्रकार वार्ता में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा भी मौजूद रहे।