युवक के अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।

जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने अपहरण की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अपह्रत युवक को मुक्त करवाया है। घटना में उपयोग ली गई कार को जब्त किया गया है। पुलिस ने अलवर निवासी आरोपी सौरभ जाटव, हितेश सैनी और जयपुर निवासी शरद नागर उर्फ शेकी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 25 सितंबर को परिवादिया हिना चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पत्रकार कॉलोनी में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं। रामनिवास मीणा और सौरभ जाटव से करीब 7 लाख रुपए ले रखे हैं, जिसको समय पर अदा नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते महिला के भाई राघवेंद्र शुक्ला को कुछ लोग गाड़ी में जबरदस्ती पटक कर ले गए। पुलिस की स्‍पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अपह्रत युवक को उनके चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस के मुताबिक परिवादी महिला का पति अपूर्व चतुर्वेदी और भाई राघवेंद्र शेयर मार्केट का काम करते हैं। जिन्होंने शेयर मार्केट में रुपए लगाने के लिए आरोपी सौरभ जाटव से रुपए उधार ले रखे थे। आरोपी ने अपने रुपए वापस नहीं मिलने पर परिवादी महिला के पति और भाई को डराने के लिए अपहरण की योजना बनाई थी। आरोपियों ने योजना बनाकर परिवादी से चेक लेने के लिए आरोपी शरद को फ्लैट पर भेजा था। आरोपी शरद ने योजना के अनुसार राघवेंद्र को बातों में उलझा कर अपनी कार में बैठा लिया। फ्लैट से कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपी रामनिवास, रितेश और सौरभ ने जबरदस्ती राघवेंद्र को कार में बैठाया और अपहरण कर ले गए। आरोपी रामनिवास और एक ड्राइवर अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ARwebTrack