हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार। 
बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढाओ टीम द्वारा संस्था द्वारा मंगलवार को टाउन के सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल में गुनगुन व आनंदी बिटिया की मुस्कान मुहिम के तहत शूज बैक का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिन्दल, व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक जिन्दल, समाजसेवी बालकिशन खदरिया , मांगीलाल दादरी, मधुसूदन शर्मा,लॉयन्स क्लब से राधेश्याम सिंगला व देवेंद्र पारीक  थे। 
उक्त शूज बैक में जरूरतमंद परिवार के बच्चे व बच्चियों एवं जिन बच्चों के माता पिता नही है उनके लिए निःशुल्क शूज व जुराबों का वितरण किया जायेगा। बेटी बचाओं बेटी अपनाओं बेटी पढाओं टीम द्वारा राजेश दादरी के नेतृत्व में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उक्त अनुठी पहल की शुरूवात की गई है। टीम द्वारा पहले राष्ट्र ध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम चलाई गई थी जिसमें उन्हे शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला था। 
उन्होने बताया कि शूज बैक गुनगुन व आनंदी बिटिया की मुस्कान मुहिम के तहत खोला गया है। इस प्रयास से बच्चों के मुख पर एक मीठी मुस्कान लेकर आती है। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने इस मुहिम के बारे में जानकर राजेश दादरी, पवन शर्मा व अन्य टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए  उन्हे आश्वस्त किया कि किसी भी स्तर पर इस मुहिम को जिस प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी जिला प्रशासन उन्हे हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगा। उन्होने शहरवासियों से अपील कि की इस मुहिम में बढचढ कर हिस्सा ले। उन्होने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि नवरात्रि के इस अवसर पर बच्चों विशेषकर बच्चियों के नंगे पैर को शूज व जुराबे पहनाने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर समस्त अतिथियों ने मुहिम से प्रभावित होकर स्वेच्छा से सहयोग किया जिसमें 101 शूज फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिन्दल, 51 शूज के लिए देवेंद्र पारीक, लिया क्लब ने 51 शूज, अशोक जिन्दल ने 51 शूज, 51 शूज मांगीलाल दादरी , 51 शूज अनुराधा सहारण, 101 शूज चेतन दादरी व उनके सहयोगी साथीयों ने सहयोग देने का फैसला लिया। इसके अलावा बालकृष्ण खदरीया ने 5100 रूपये आदर्श कॉलोनी महिला मंडल 5100 रुपए, सुंदरकांड महिला मंडल  5100रू व साथ ही भविष्य में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। राजेश दादरी ने बताया कि टीम द्वारा 1000 शूज बच्चों को वितरित करने के लिए लाये गये थे जिसे आमजन का सहयोग देखते हुए 1500 शूज कर दिया गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर पवन बंसल, सुमन सैनी, प्रेमचंद शर्मा, मधुसुदन शर्मा, पवन कुमार शर्मा, महेन्द्र सर्राफ, चेतन दादरी, शकुन्तला देवी, रविन्द्र सिंगला, पुरूषोत्तम दादरी, सपना सरावगी, राजेश गाडिया, मांगीलाल दादरी, भारतभूषण कौशिक, मनीष गर्ग, मनोज सरावगी, हरीश जिन्दल, उषा बब्बर, सुरेन्द्र बेनीवाल, महावीर, गगन भार्गव, रजत सिहाग, रोहित गोयल, तुषार जिन्दल, एडवोकेट अरशद अली, साधुराम सिंगला, एके मिश्रा, गौरव बैद व अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे। मंच संचालन भारत भूषण कौशिक ने किया।