हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
नवनिर्मित जिला श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण जिला कलेक्टर नथमल डिडेल,नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल,नगर परिषद के पूर्व सभापति पवन अग्रवाल, इंडस्ट्री एसोसिएशन के जयपाल जैन,ईंट भट्टा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। खास बात ये कि इस कार्यालय का निर्माण भामाशाहों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया गया है।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी ने बताया कि जिला कलेक्टर की प्रेरणा से विभिन्न भामाशाहों, ईट भट्टा एसोसिएशन, रिको इंडस्ट्री एसोसिएशन इत्यादि के सहयोग से जंक्शन में जिला क्लब के सामने नगर परिषद द्वारा आवंटित भूमि पर पूर्णतः जनसहयोग से जिला श्रम कार्यालय का नवीन भवन निर्मित किया गया है। जिला श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस भवन के निर्माण में ईट भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों मुकेश डूडी, सुखद तिवारी,पवन अग्रवाल, कृष्ण गोयल वीरा,जगदीश सहारण,शिव भगवान बंसल,रीको इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपाल जैन इत्यादि भामाशाहों का सहयोग रहा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर और श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। लहरी ने बताया कि श्रम विभाग हनुमानगढ़ का भवन पहले सवित लाइन्स में किराये के भवन में संचालित हो रहा था। इससे आमजन को और श्रमिकों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पडता था। अब भविष्य में जिला श्रम कार्यालय जंक्शन में महिला थाने के पीछे जिला क्लब सामने बनी नई बिल्डिंग में ही संचालित होगा।