जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के कालवाड रोड स्थित पचार गांव के 600 वर्ष पुराने रघुनाथ जी के मंदिर से हर वर्ष की भांति इस बार भी दशहरा मेले का आयोजन 5 अक्टूबर रघुनाथ धाम के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। मेले की तैयारियां ग्राम वासियों के द्वारा लगभग 1 माह से जोरों शोरों से की जा रही है। मेले में निकाली जाने वाली झांकियों के 600 वर्ष से भी पुराने मुखोटो को पिछले 1 माह से तैयार कर रहे है चित्रकार।आज रघुनाथ जी के मंदिर में रंग रोगन हुए मुखोटो का अवलोकन करते हुए रवि सोनी, विनोद झालानी, माली राम प्रजापत छुट्टन महाराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।