जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में हवाला कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए उससे 45 लाख रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की है। इसके बारे में कारोबारी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में हवाला के जरिए लेनदेन की शिकायतें आ रही थी। इसको लेकर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सूचना मिली थी की थाना अंतर्गत हरी नगर स्थित मकान में रहने वाले धर्मदास के पास भारी मात्रा में नकदी आई हुई है। इस पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस की संयुक्त टीम मकान पर पहुंची। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ में बैग लिए बाहर निकल रहा था। उसने अपना नाम धर्मदास उर्फ राहुल पुत्र नारायण दास बताया। वह मूल रूप से भीलवाड़ा जिले के सुहाना का रहने वाला है। फिलहाल जोधपुर के हरिनगर में रह रहा है। धर्मदास ने पुलिस पूछताछ में बैग में कितने रुपये हैं, इसके बारे में जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले कर आई। थाने में गिनती के दौरान 45 लाख 40 हजार रुपये मिले। इन रुपयों को लेकर धर्मदास पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया। प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि धर्मदास व्यापारियों के लेन-देन में हवाले का काम करता है। जिसके चलते कुछ लोगों का भुगतान उसके पास आया हुआ था। जिसे डिलीवर करने के लिए जा रहा था। यह राशि मुंबई सहित अन्य शहर के मार्फत स्थानीय व्यापारियों को भुगतान होनी है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर बकरे के व्यापारी हैं। यहां से ट्रक भेजते हैं जिनका भुगतान हवाला से होता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है।