अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दिया है। ये परीक्षा 23 व 24 जुलाई को हुई थी। अभ्यार्थी रीट की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक ReetRaj पर परिणाम देख सकते हैं। रीट के मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि परीक्षा तीन पारियों में होने के कारण स्केलिंग/ नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई। इस प्रक्रिया का फार्मूला रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रीट प्रथम लेवल की परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 14 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें 2 लाख 3 हजार 609 पात्र घोषित किए गए। इसी प्रकार परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा है। वहीं, रीट लेवल 2 परीक्षा में 11 लाख 55 हजार 904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए हैं। इनमें से 6 लाख 3 हजार 228 पात्र घोषित किए गए हैं। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि रीट 2022 की पात्रता आजीवन रहेगी।