जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर जोधपुर के रातानाड़ा गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव, गणेश चतुर्थी पर्व के पावन भाव से प्रेरित होकर स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने देश को आजाद करवाने के लिए गणेशोत्सव की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार से लेकर प्रत्येक शुभ कार्य का आरंभ श्री गणेश पूजा से ही होता है। गरीब को गणेश मानकर सेवा करने की परंपरा हमारे देश में है। गहलोत ने कहा कि यह त्यौहार अनेक पावन भाव लिए हुए है। प्रदेशवासियों से अपील है कि वे गणेश चतुर्थी के पर्व को सौहार्द्र और उल्लास से मनाएं। प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारा और सद्भावना बनाए रखें।