श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर की जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा की अध्यक्षता में व सांसद निहालचंद की मौजूदगी में आयोजित हुई। सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला परिषद के सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मुद्दे उठाए। बैठक के आरम्भ में गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। इसके पश्चात जिला स्तरीय विभागों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। पूर्व राज्यमंत्री एवं श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्य शुरू किये जायें। मनरेगा में काम नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक कार्य नहीं हो रहे हैं। सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया ने निर्माण कार्यों की दर में विसंगति का जिक्र किया जबकि पूर्व सांसद और जिला परिषद सदस्य शंकर पन्नू ने मनरेगा कार्यों को स्वीकृत कराने पर बल दिया। इस पर जिला प्रमुख  कुलदीप इंदौरा ने बताया कि पूर्व में भी जिला परिषद की ओर से राजकीय विभागों से मनरेगा में होने वाले कार्यों के प्रस्ताव मांगे गये। राजकीय विभागों के साथ-साथ जल उपयोक्ता संगम (नहर) अध्यक्षों से भी कार्य के प्रस्ताव मांगे गये हैं। जिन विभागों और ग्राम पंचायतों द्वारा प्रस्ताव भिजवाये गये हैं। उनकी स्वीकृति जारी कर दी गई है और जल्द ही कार्य शुरू करवा दिये जायेंगे।
जिला परिषद के सदस्यों ने वीडीओ की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य के प्रभावित होने की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसके बावजूद वीडीओ की हाजिरी लग रही है। जल्द से जल्द इस संबंध में कार्यवाही होनी चाहिए। सदस्यों ने गांवों में मनरेगा के तहत पक्के खाले और पक्के कार्य स्वीकृत करने की मांग उठाई। इस पर सीईओ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि पंचायत की ओर से प्रस्ताव आने पर जिला परिषद द्वारा उसी दिन कार्य स्वीकृत किये जा रहे हैं। जिला प्रमुख ने बैठक में सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों से कार्य की स्वीकृतियां लेकर जिला परिषद भिजवाई जाये।बैठक में सदस्यों द्वारा लम्पी स्किन डिजीज, सिंचाई, रसद, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली सहित अन्य विभागों संबंधित मुद्दे उठाते हुए उनके निस्तारण की मांग की। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री एवं श्रीकरणपुर विधायक  गुरमीत सिंह कुन्नर, पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, एडीएम सर्तकता कमला अलारिया, एसीईओ  वैभव अरोड़ा, रीना छिम्पा सहित अन्य मौजूद रहे।