करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण से कोई भी परिवार नही छूटना चाहिए इसको ध्यान मे रखते हुए शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्य मे बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री का इस योजना पर विशेष ध्यान है इसके लिये उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों मे भी योजना का प्रचार प्रसार करने और इस योजना के बारे मे लोगो को जागरूक करने पर विशेष ध्यान जाए ।उन्होने जनसूचना पोर्टल के प्रति लोगो को जागरूक करने पर भी बल दिया। उन्होने अगली बैठक तक पंचायतवार सूची बनाकर बीमा योजना का पंजीकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दवा योजना, जांच योजना, चिरंजीवी बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, हथलेवा योजना, सिलिकोसिस नीति, कृषि, उद्योग, मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना, कालीबाई भील स्कूटी योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, घर घर औषधि वितरण, मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना सहित जिला परिषद की ठोस तरल कचरा प्रबंधन, पीएम आवास योजना एवं मनरेगा जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियो को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान नगर परिषद करौली की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं अधिक से अधिक शहरवासियों को पट्टे जारी करने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा उन्होने बजट घोषणा वर्ष 2019 -20, 2020-21 एवं 2021-22 के तहत की गई घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने एवं ग्राम पंचातय, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर की जा रही जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करवाने, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करवाने सहित राज्य सरकार की फलैग्शिप योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने बैठक मे राजस्थान संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने, जनप्रतिनिधियों के पत्रो का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। बैठक मे चिकित्सा विभाग के अधिकारी को कोविड टीकाकरण की गति बढाने व शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, शुद्ध के लिये युद्ध अभियान को जारी रखने एवं प्रभावी कार्यवाही करने, निरोगी राजस्थान के तहत आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समय पर दिलवाने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारी को विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने एवं योजनाओ के तहत बकाया भुगतान को भी शीघ्र कर किसानो को लाभान्वित करवाने, महिला एवं बाल विकास के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर नियमित पोषाहार वितरण की मॉनिटरिंग करने व गुणवत्ता का ध्यान रखने, पीएचईडी के अधिकारी को पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने, जल जीवन के तहत चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारी को विभाग के द्वारा संचालित पीएम आवास योजना की गति बढाने, नरेगा के तहत श्रमिकों का बकाया भुगतान करने, स्वच्छ भारत मिशन की गति बढाने, राजीविका के तहत समूहो का गठन करने सहित अन्य योजनाओ मे लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश भी दिये। बैठक मे जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले मे संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी दी एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाने का भी आश्वासन भी दिया। बैठक मे अति जिला कलक्टर परसराम मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, उपवन संरक्षक सुरेश मिश्रा, डॉ रामानन्द भांकर, अधीक्षण अभियंता सानिवि राजवीर सिंह, डीएसओ रामसिंह मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में  जनसुनवाई आयोजित।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता मे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान परिवादियो के द्वारा अतिक्रमण हटवाने, राशन दिलवाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, बीपीएल मे नाम जुडवाने सहित शिक्षा, पंचायतीराज, श्रम, समाज कल्याण, विद्युत सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए। जिस पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये।