हनुमानगढ़-विश्वास कुमार। 
किसान नेता राकेश टिकैत ने आज हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील और किसान नेता युद्धवीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता रावतसर से ट्रैक्टर रैली के माध्यम से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचे। सभा में टिकैत ने किसानों से कहा कि जब तक एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगे पूरी नहीं हो जाती किसानों को आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार से एमएसपी को लेकर और अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं और फिर से बड़े स्तर पर किसान आंदोलन शुरू हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों को पूरी बिजली और पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रही। जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी राजस्थान सरकार से बातचीत करेंगे और किसानों की मांगे अगर राजस्थान सरकार पूरी नहीं करती तो राजस्थान सरकार के खिलाफ भी आंदोलन छेड़ा जाएगा। पंजाब से आ रहे दूषित नहरी पानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी राजस्थान और पंजाब की सरकार से बात करेंगे।