जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति द्वारा जारी किये गये निर्देशों की पालना नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिले में खेल मैदान एवं सरकारी कार्यालयों की मेड़बंदी या दीवार बनाने के लिये मनरेगा योजना के साथ अभिसरण कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए एवं इसके लिये तीन महीने तक निरन्तर श्रमिक नियोजन का प्रावधान किया जाए। राजपुरोहित कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। भूरीभडाज गांव में नदी के केचमेन्ट एरिया में किये जा रहे बजरी का अवैध खनन रोकने वाले प्रकरण में कलक्टर ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा कर्मचारियों की स्थाई ड्यूटी लगा दी गई है। जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढोला का बास को खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिये उपयुक्त स्थान का चिन्हीकरण कर प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सेवा निवृत कार्मिक जगदीश प्रसाद मीणा के प्रकरण को लेकर कहा कि संबंधित कार्मिक चाहे गये दस्तावेज आगामी दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराये। उन्होंने एनएच 52 गोविन्दगढ़ में स्थित भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी किये जाए। जिला कलक्टर ने नगर पालिका चौमू में करोड़ों रूपये की डाली गई पानी की पाइप लाइन का उपयोग नहीं करने वाले प्रकरण को लेकर कहा कि पाइप लाइन का उपयोगिता रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए, साथ ही इस मामले की स्वायत्त शासन विभाग से जांच करवाई जाए। इस दौरान विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में मामले को निस्तारित कर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।