करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को राउमावि सूरौठ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलोम्पिक खेलों के तीसरे दिन आयोजित हॉकी खेल का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने खेलों मे भाग लेने वाले खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल से प्रदेश की प्रतिभाऐं उभर कर आगें आयेगी और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढने का यह सुनहरा अवसर मिला है। कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त ने राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगी अवन्तिका एवं हॉकी कोच वीरेन्द्र सिंह राजपुत को सम्मानित किया। 
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, हिण्डौन एसडीएम अनुप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।