जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सांख्यिकी मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा के अधीनस्थ सेवा एवं मंत्रालयिक सेवा सवंर्ग के डीपीसी वर्ष 2022-23 में पदोन्नत हुये कुल 478 कार्मिकों को पदोन्नति की बधाई देते हुये कहा कि विभाग को उच्च आयामों पर ले जाने के लिए सभी को साथ मिलकर नवीन चुनौतियों को स्वीकार करना होगा। उन्होंने राज्य की विकास नीतियों के निर्माण में सांख्यिकी की महत्ता को बताते हुये कहा कि डाटा के अभाव में राज्य की नीतियां का सफल क्रियान्वयन मुश्किल होता है।आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने भी पदोन्नति प्राप्त सभी कार्मिकों को शुभकामनाऐं देते हुये राज्य के सतत एवं सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक सांख्यिकीय सूचनाओं के सृजन एवं विश्लेषण कार्य कर सरकार को विश्वसनीय समंक उपलब्ध करवाने के लिये कहा। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने बताया कि डीपीसी वर्ष 2022-23 में निदेशक के पद पर 5, संयुक्त निदेशक पद पर 15, उप निदेशक के पद पर 41, सहायक निदेशक पद पर 42, सांख्यिकी अधिकारी 44, सहायक सांख्यिकी अधिकारी 31, सांख्यिकी निरीक्षक 279 एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर 21 सहित कुल 478 पदों पर पदोन्नतियां करते हुये यथा स्थान पदोन्नति पर कार्यग्रहण करने हेतु आदेश जारी किये गये।