जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कार्मिकों की पदोन्नति के लिए आवश्यक अनुभव अवधि में एक वर्ष की शिथिलता प्रदान किये जाने की घोषणा कार्मिकों के लिए सौगात साबित हो रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस घोषणा की पालना में विभिन्न संवर्गो के 1291 कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है। शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. पृथ्वी ने बताया कि अनुभव अवधि में एक वर्ष की शिथिलता देने के प्रावधान के फलस्वरूप डीपीसी वर्ष 2022-23 में अराजपत्रित वर्ग के 1291 कार्मिकों को पदोन्नत किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल ने बताया कि 26 रेडियोग्राफर अधीक्षक, 30 वरिष्ठ रेडियाग्राफर, 258 रेडियोग्राफर, 432 वरिष्ठ तकनीकी सहायक एवं 545 तकनीकी सहायकों को डीपीसी वर्ष 2022-23 में एक वर्ष की अनुभव अवधि में शिथिलता प्रदान करते हुए पदोन्नत किया गया है।