सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष आज संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया । किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया कि राजस्थान किसान सभा के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया और एमएससी पर कानून बनाने, बिजली कानून 2020 वापस लेने, उत्तर प्रदेश के लखमीपुर नरसंहार के दोषियों को सजा देने, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस लेने ,बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने, नौजवानों को रोजगार देने ,अग्निपथ योजना को वापस लेने आदि की मांग की गई । साथ ही मांग पूरी नही होने पर सरकार ने किसानों द्वारा संघर्ष तेज करने। जगह जगह चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच भेरूलाल मीणा ,किसान सभा जिला सचिव कालूराम मीणा ,तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामगोपाल गुन सारिया आदि लोग मौजूद रहे ।