टोंक ब्यूरो रिपोर्ट।
टोंक जिले के मालपुरा में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से की जा रही तैयारियों के बीच नए रास्ते से कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति के बावजूद कांवड़ यात्रा की समिति ने यात्रा निरस्त कर दी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मालपुरा में अगले 48 घंटे इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं। दरअसल मालपुरा में वर्ष 2018 में कावड़यात्रा के दौरान विवाद के बाद पुलिस व प्रशासन की ओर से 2020 में निर्धारित किए गए नए जुलूस मार्ग से कावड़ यात्रा निकालने की उपखंड प्रशासन की स्वीकृति जारी हुई थी। इसके बाद शनिवार को यात्रा जुलूस के लिए स्वीकृति पत्र प्रस्तुत करने वाले विकास शर्मा ने एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को निरस्त करने का लिखित पत्र प्रस्तुत कर दिया। इससे पूर्व मालपुरा में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक व सुरक्षापूर्ण निकालने व शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई थी। चर्चा के बाद शहर में 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को बुलाया गया। इधर शिव कांवड़यात्रा समिति संयोजक विकास शर्मा ने कहा है कि उपखंड प्रशासन की ओर से परंपरागत मार्ग की जगह नए मार्ग की स्वीकृति और लगाई गई शर्तो पर हमारी समिति ने असहमति जताई है। साथ ही परम्परागत कांवड़ यात्रा के कार्यक्रम को विरोध स्वरूप निरस्त कर दिया है। वही एसडीएम रामकुमार वर्मा ने बताया कि नवनिर्मित परिवर्तन मार्ग कावड़यात्रा के लिए है। अन्य यात्राओं के लिए परंपरागत मार्ग खुले रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपखंड प्रशासन कटिबद्ध है।एसडीएम ने बताया कि एक अगस्त को निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए नई सड़क तैयार कर दी गई है। इसी परिवर्तन मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने की स्वीकृति दे दी गई है। इसके अलावा टोडारोड, केकडी रोड व अजमेर रोड पर बेरिकेड्स लगाकर जाप्ता तैनात किया जाएगा। लोगों को धारा 144 की पालना के लिए पहले से ही गांव गांव जाकर पुलिस व प्रशासन की ओर से जागृत किया जा रहा है। जगह-जगह पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा व शांति के सभी माकूल इंतजाम किए गए है।
दो दिन बंद रहेगा नेट।
मालपुरा की स्थित को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने 31 जुलाई व 1 अगस्त को मालपुरा व टोडा में नेट बंद करने की अनुशंसा की थी। इसपर संभागीय आयुक्त अजमेर भंवर लाल मेहरा ने शनिवार को आदेश जारी कर उपखंड मालपुरा व टोडारायसिंह में कावड़ यात्रा के मध्यनजर कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेट सेवाएं (लीज लाइन को छोड़कर) अस्थाई रूप से बंद रखने का पत्र जारी किया है।