भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर जिले के आदि बद्री धाम और कनकांचल पर्वतों को खनन मुक्त कराने के लिए आत्मदाह  करने वाले बाबा विजय दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो आत्मदाह से दो-तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है। इसमें बाबा विजय दास सरकार को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में बाबा विजयदास बोल रहे हैं कि सरकार ने अब 'डू और डाई' के रास्ते पर चलने के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है। इस चेतावनी के 2 दिन बाद ही बाबा विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था। वायरल वीडियो में बाबा विजयदास बोल रहे हैं कि साधु-संत 16 जनवरी 2021 से धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। कभी कोरोना का बहाना तो कभी आचार संहिता का बहाना बनाया जा रहा है। सारे बहाने हमारे लिए ही हैं। इसलिए अब सरकार ने हमारे सामने डू और डाई के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है। संतों ने आंधी-तूफान में धरना दिया और गांव के लोगों ने बहुत ध्यान रखा लेकिन सरकार ने सारी सीमाएं क्रॉस कर दी हैं। यही वजह है कि अब करो और मरो के अलावा उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है। गौरतलब है कि बाबा विजय दास ने पसोपा गांव में धरना स्थल के पास 20 जुलाई सुबह 11.30 बजे खुद को आग लगा ली थी जिनकी बाद में उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी। यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला एक बार फिर से गरमाने लगा है।