चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी। 
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने चित्तौड़गढ़ जिले जिले को बड़ी सौगात देते हुए वर्षों से लंबित बड़ी सादड़ी से उदयपुर आमान परिवर्तन रेल मार्ग का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने की भी घोषणा की। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने करीब 420 करोड़ रुपए की लागत से बड़ी सादड़ी से उदयपुर रेल लाइन आमान परिवर्तन का लोकार्पण किया। उन्होंने एक साथ 3 रेल यात्री गाड़ियों जिसमें बड़ी सादड़ी से उदयपुर,  उदयपुर रीवा साप्ताहिक यात्री गाड़ी के साथ पश्चिम बंगाल के सियालदाह - सिउडी मेमो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की तर्ज पर पूरे देश में रेल का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही रेल की सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड हेरिटेज स्टेशन बनाने की भी घोषणा की। जिस पर शीघ्र कार्य भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई बड़ी सादड़ी से उदयपुर यात्री गाड़ी के 15 अगस्त से फेरे बढ़ाए जाएंगे जिससे कि इन इट्स क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने उदयपुर रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड हेरिटेज स्टेशन में शामिल होने के बाद आगामी एक माह में इसका काम शुरू करने की घोषणा भी की। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।