भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर जिले के जयपुर-आगरा हाईवे स्थित शीशम तिराहे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर की तरफ से आ रही एक कैंट्रा गाड़ी का शीशम तिराहे पर अचानक से एक्सल टूट गया। एक्सल टूटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे पैदल जा रही दो महिलाओं और दो बच्चों को चपेट में ले लिया। हादसे में दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य बच्चे को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर कैंट्रा को छोड़ कर भाग गया। सोमवार देर रात को शहर के शीशम तीराहे पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सतीश वर्मा, थानाधिकारी अटलबंध राजेंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला और एक मासूम को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरी महिला जो गंभीर रूप से घायल थी, उसने अपना नाम 35 वर्षीय सुमन प्रजापत पत्नी द्वारिका प्रजापत निवासी गोपालगढ़ बताया।चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद दूसरी महिला ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना में करीब 7 वर्षीय एक बालक भी घायल हुआ है। लेकिन वो भी अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था। करीब 2 घंटे तक पुलिस हादसे में मृत दोनों महिलाओं और मासूम बच्चे सहित घायल बालक के परिजनों की तलाश करने में जुटी रही। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।