कोटा-हंसपाल यादव।
सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर सम्पूर्ण देश मे भारी आक्रोश हैं। इसी के क्रम मे आज कोटा दक्षिण कांग्रेस प्रत्याक्षी एवं पीसीसी सचिव राखी गौतम के नेतृत्व मे संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह किया गया। इस दौरान शांतिपूर्वक सत्याग्रह का आयोजन कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया। जिसमे राम-धुन की आवाज गुंजायमान रही। शहर के सैंकडों नौजवान युवक इस दौरान सत्याग्रह मे शामिल हुए।इस दौरान गौतम ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि देश के प्रधानमंत्री महोदय द्वारा आनन-फानन मे सेना की भर्ती अग्निपथ योजना लागू की गई हैं। जो कि देश के युवा के साथ एक छलावा सिद्व होगी। गौतम ने बाताया कि यह देश के युवा हेतु समर्पित अल्प आयु मे अल्प समय हेतु अल्प वेतन पर योजना लागू की गई हैं।जिसका असर अभी नही मिलकर भविष्य मे प्रकट होगा। यह योजना एक मात्र देश के युवा वर्ग के साथ छलावा सिद्व होगी। जिसका विरोध देश के सभी युवा वर्ग को पूरजोर के साथ करना चाहिऐं। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष अनुराग गौतम,पार्षद सुमित्रा खींची,मोहन नन्दवाना,शालिनी गौतम,आसिफ मिर्जा,राजेश बुद्वराजा,लक्ष्मी तवंर,यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष तरूण चतुर्वेदी,प्रेमराज पालीवाल आदि उपस्थित रहे।