सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के बामनवास क्षेत्र के ग्रामीणों ने बामनवास के बिजली विभाग के एईएन द्वारा की जा रही अवैध वसूली एंव भ्रस्टाचार के विरोध में आज कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एईएन को तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की है। युवा नेता अनंत बडीला व डीके मीणा ने बताया कि बामनवास के बिजली विभाग का एईएन रामनिवास मीणा पिछले 10 साल से पद पर कार्यरत हैं । राजनेताओं और उच्च अधिकारियों को मोटी रकम देकर बार-बार बामनवास में पद पदस्थापित हो जाता है ‌। एईएन द्वारा ग्रामीणों से वीसीआर भरने व कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है । इसी के साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों से भी तबादला करने के दबाव में वसूली की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि एईएन बिजली विभाग के लाइनमैनों से भी अवैध वसूली कर मोटी रकम वसूलता है। ऐसे में मजबूरन आज ग्रामीणों को भ्रष्ट एईएन के खिलाफ एक जुट होकर जिला मुख्यालय आना पड़ा है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और एईएन को निलंबित करने की मांग की है।