जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 79 ट्रेनी अधिकारियों को सहायक कलक्टर एसीएम के पद पर विभिन्न जिलों में नियुक्तियां दे दी गई है।। इनमें 2021 बैच के 78 और 2017 बैच का 1 अफसर शामिल है। जयपुर के हरीश चंद्र माथुर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन इंस्टीट्यूट में प्रोफेशनल ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब ये अधिकारी जिलों की फील्ड में अपनी सेवाएं देंगे। 2017 बैच के सुरेश कुमार को पाली भेजा गया है। 2021 बैच की आरएएस टॉपर रहीं मुक्ता राव सहित 6 अधिकारियों को जयपुर में तैनात किया है। जिनमें गरिमा शर्मा, सरिता शर्मा, राजेश जाखड़, सृष्टि जैन और गौरव बांकावत शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने सभी सहायक कलेक्टर (ट्रेनी) को 4 जुलाई तक संबंधित जिला कलेक्टर ऑफिस में उपस्थित होकर वर्कचार्ज रिपोर्ट देने को कहा गया है। 24 दिसम्बर 2021 ये 78 अफसर 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पर ट्रेनिंग में चल रहे हैं। जोधपुर में 2, उदयपुर में 2, कोटा में 2, अजमेर में 2, बीकानेर में 2 और भरतपुर में 3 अधिकारियों को तैनात किया है। मोहन लाल शर्मा-बारां, शिवाजी खाण्डल-अजमेर, निखिल कुमार-चूरू, वर्षा शर्मा-उदयपुर, यशवंत मीणा-करौली, रवि कुमार गोयल-जालौर, बीनू देवल-उदयपुर, विकास प्रजापत-बारां, सिद्धार्थ संधु-जैसलमेर, मोनिका समोर-राजसमंद, पूनम-जालौर, निहारिका शर्मा-सीकर, रवि प्रकाश-सिरोही, महेश गोगारिया-डूंगरपुर, हुक्मीचंद रोहलानिया-प्रतापगढ़, मालविका  त्यागी-बारां, ऋषि सुधांशु पांडे -डूंगरपुर, हनुमाना राम-नागौर, कृति व्यास-कोटा, पदमा देवी-जोधपुर,कल्पित शिवराम-बांसवाड़ा, नेहा मिश्रा-टोंक, रवि कुमार-हनुमानगढ़, सुनील कुमार-नागौर, देवी लाल यादव-बाड़मेर, कुणाल राहड़-धौलपुर, मनीषा चौधरी को पाली में लगाया गया है।अमिताभ मान-अजमेर, भरत राज गुर्जर-अजमेर, पुखराज कांसोटिया-डूंगरपुर, राजेंद्र कुमार-झुंझुनू, शिवराज सिंह चुंडावत-डूंगरपुर, संजीव कुमार-बांसवाड़ा, संजय जोशी-हनुमानगढ़, पुनीत कुमार गेलरा-चित्तौड़गढ़, जितेंद्र पोरवाल-बांसवाड़ा, कुलदीप सिंह शेखावत-अजमेर, जोगिंदर सिंह-सवाई माधोपुर, बजरंग लाल स्वामी-प्रतापगढ़, नेहा छीपा-भीलवाड़ा, राजेंद्र कुमार-सेकंड-बीकानेर, अर्चना बुगालिया-चित्तौड़गढ़, नीतू करोल -दौसा, विष्णु बंसल-भरतपुर, मनोज-बाड़मेर, बृजेश कुमार-टोंक, अर्चना चौधरी-सीकर, गोविंद सिंह भीचर-भीलवाड़ा, छत्रपाल चौधरी- झालावाड़ में लगाए गए हैं। पूजा मीणा-उदयपुर, मनीष कुमार मीणा-अलवर, दीपक सिंह खटाना-धौलपुर, गुलाब सिंह वर्मा-झुंझुनू, रेखा मीणा-अलवर, राम सिंह गुर्जर-बाड़मेर, मनस्वी नरेश-चित्तौड़गढ़, ओमप्रकाश चंदेलिया-झालावाड़, दीपक महावर-बूंदी, पवन कुमार स्वामी-नागौर, रमेश कुमार-करौली, शिवराज मीणा- -राजसमंद, कपिल कुमार कोठारी-उदयपुर, गरिमा शर्मा सेकंड-जोधपुर, संजीव कुमार वर्मा-बीकानेर, बाबूलाल-भरतपुर, सपना कुमारी -कोटा, नवज्योति कंवरिया-अलवर, प्रति चक-भरतपुर, अमिता बिश्नोई-श्रीगंगानगर, गौरव बांकावत-जयपुर, भारती फूलफकर-श्रीगंगानगर, निरमा बिश्नोई-भीलवाड़ा और अभिमन्यु सिंह कुंतल-प्रतापगढ़ जिले में तैनात किया हैं।