झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 5 लाख रु बताई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत झालावाड़ पुलिस की डीएसटी टीम को अकलेरा क्षेत्र में मादक पदार्थ बिक्री के इनपुट मिले थे। ऐसे में एएसपी प्रकाश शर्मा के निर्देशन में व डीएसपी अकलेरा गिरधर सिंह के सुपरविजन में अकलेरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा अकलेरा थाने के सामने नेशनल हाईवे 52 पर नाकाबंदी की जा रही थी। उसी दौरान अकलेरा की तरफ से आ रहा एक युवक नाकाबंदी देखकर वापस पलट कर जाने लगा। जिस पर संदेह होने पर टीम द्वारा उसे रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 50 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक बरामद हुई। पुलिस ने मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपी सोनू मेवाड़ा माली निवासी नई बस्ती अकलेरा को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क तथा खरीदार व विक्रेताओं के बारे में भी खुलासे की उम्मीद है।