बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक गौरव अग्रवाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर की और से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में सामान्य वाद-विवाद व वित एवं विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा के बाद की गई घोषणा की पालना में 2 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अग्रवाल ने बताया कि बूंदी जिले के गुवारी गांव की भेंरूपुरा पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक विद्यालय (402889) एवं बूंदी जिले के ही नंदपुरा गांव की बम्बोरी पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक विद्यालय (412416) को क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।उन्होंने बताया कि इसके निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2022-23 से प्रारम्भ किया जाएगा तथा क्रमोन्नत किये गए विद्यालय में प्रारम्भ में कक्षा 6 संचालित की जाएगी और पर्याप्त नामांकन होने पर कक्षा 7 एवं 8 को भी प्रारम्भ किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि क्रमोन्नत विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के लिए संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने परिक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों की संख्या अधिक है, उन विद्यालयों से L-2 के 3 शिक्षक को नामांकन के आधार पर लगाना सुनिश्चित करेंगे।