करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के गांव करीरी में शराब ठेके को बंद कराने को लेकर सोमवार को सुबह से शुरू हुए मतदान में महिलाओ शे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इसका नतीजा है कि पोलिंग बूथ पर महिलाओं की लंबी लंबी कतारें नजर आई । सुबह अपने घर के कार्य से जल्द निवृत्त होकर महिलाएं मतदान केंद्र पर पहुंची और अपने मत का प्रयोग कर शराब ठेके को हटवाने की मांग की। 
वही मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ,पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज  मीणा ,थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा। फिलहाल मतदान जारी है।और शाम 6 बजे बाद मतगणना होगी। इधर शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए पूजा अंकुर छाबड़ा भी ग्राम मे पहुंची और शराब के ठेकों को बंद करवाने के लिए ग्रामीणों से प्रचार किया। दरअसल टोडाभीम के करीरी ग्राम में संचालित शराब ठेके को बंद कराने के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही लगातार ग्रामीण व समाजसेवी द्वारा गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गीता फतेह सिंह ने बताया कि जैसे ही आबकारी विभाग ने तारीखों का ऐलान किया तो ग्रामीणों के सहयोग से व समाजसेवियों के सहयोग से मिलकर गांव में महिला व पुरुषों को जागरूक किया।जगह-जगह छोटी-छोटी पंचायतों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया। दीवारों पर स्लोगन लिखवा कर भी जागरूकता का संदेश दिया और उसी का नतीजा है कि सुबह से महिलाएं बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया। करीरी ग्राम पंचायत को शराब मुक्त करवाने हेतु ग्रामीणों द्वारा लगातार आंदोलन किया गया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग को रखते हुए आबकारी विभाग ने मतदान कराने का निर्णय लिया और सोमवार को प्रात 8:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है जो लगातार चल रहा है।