जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्यसभा की 3 सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी सोमवार को फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे ,जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।राज्यसभा चुनाव में मंगलवार को नामांकन की अंतिम तारीख होने के चलते राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया को लेकरसीएम गहलोत ने आज शाम को अपने आवास पर कांग्रेस विधायक और मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला,मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी भी शामिल होंगे।मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायकों की बैठक में सीएम गहलोत कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों के नाम तय करेंगे। एक प्रत्याशी के लिए 10 विधायक प्रस्तावक बनेंगे। ऐसे में किन- किन विधायकों को किस प्रत्याशी का प्रस्तावक बनाया जाएगा उसको लेकर चर्चा होगी। साथ ही मंगलवार को नामांकन का समय भी बैठक में तय की जाएगा की नामांकन किस समय किया जाना है। नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी दिल्ली लौट जाएंगे। अगर भाजपा अपना दूसरा प्रत्याशी घोषित करती है तो ही कांग्रेस विधायकों के साथ ही अपने समर्थित निर्दलीय और अन्य की बाड़ेबंदी करेगी। अगर भाजपा का एक ही प्रत्याशी रहता है तो फिर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी नहीं करेगी।