दौसा ब्यूरो रिपोर्ट।
दौसा जिले के अन्तगर्त सिकराय उपखंड के नाहर पूरा गांव मे दंबगों के डर से एक परिवार को पलायन को मजबूर होना पडा है। पीडित परिवार ने शासन से लेकर प्रशासन तक गुहार भी लगाई लेकिन उसकी कही सुनवाई नही हुई जिसके बाद पीडित परिवार को घर छोडकर बाहर जाने को मजबूर होना पडा है। पीड़ीत शिवचरण राणा ने बताया कि वह गांव मे करीब 30 वर्षों से चारागाह भूमी पर मकान बनाकर रह रहा था।लेकिन गांव के कुछ दंबग लोग उसे परेशान करने लगे और अपनी दंबगई दिखाने लगे। जिसके बाद पीडित ने एसडीएम सहित पुलिस के आला अधिकारियों से दंबगो से न्याय दिलाने की भी गुहार लगाई। लेकिन प्रशासन ने भी उसकी एक नही सुनी।जिसके बाद दंबगो से निजात पाने के लिए उसने परिवार सहित गांव से पलायन करने को मजबूर होना पडा है। आपको बता दे, कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र मंत्री ममता भूपेश का विधानसभा क्षेत्र है। और मंत्री के इलाके मे ही दंबगई का मामले सामने आया है। जहा एक परिवार को दंबगो की दंबगई के आगे अपना घर छोडने को मजबूर होना पडा है।